Khelbihar.com

Lakhisrai:लखीसराय जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित लीग आज का मैच बीएससीसी लखीसराय और एसबीएससीसी बलगुदर के बीच खेला गया ।मौसम खराब रहने की बजह से आज का मैच 30 ओवर का खेला गया ।लखीसराय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।

और लखीसराय की टीम30 ओवर में 145 रन 08 विकेट खोकर बनाई और बलगुदर को 146 रनो का लक्ष्य दिया। लखीसराय की और से अभिषेक कुमार 25 बॉल खेलकर 22 रन बनाए जिसमे 04 चौका सामिल था और डब्लू कुमार 32 बॉल खेलकर 21 रन बनाए जिसमे 03 चौका सामिल था और आतिश कुमार 38 बॉल खेलकर 19 रन बनाए जिसमे 03 चौका सामिल था।

बलगुदर कि और से गेंदबाजी करते हुए सुमित कुमार 06 ओवर 02 मेडन 17 रन देकर 04 विकेट लिए और राहुल कुमार 06 ओवर में 27 रन देकर 02 विकेट लिए और प्रवीण कुमार 06 ओवर में 22 रन देकर 01 विकेट लिए

बलगुदर कि टीम बल्लेबाजी करने उतरी 146 रनो का लक्ष्य 19 ओवर में 03 विकेट खोकर हासिल कर लिया।बलगुदर कि और से प्रवीण कुमार ने 55 बॉल खेलकर 75 रनो की नाबाद पारी खेली जिसमे 07 चौका और 06 छक्का सामिल था और राहुल कुमार 36 बॉल खेलकर 22 रन बनाए जिसमे 03 चौका और 01 छक्का सामिल था और सुमित कुमार ने 08 बॉल खेलकर 12 रनो की नाबाद पारी खेली।जिसमे 02 चौका सामिल था।

लखीसराय की और गेंदबाजी करते हुए डब्लू कुमार 05 ओवर में 25 रन देकर 02 विकेट लिए और अभिषेक कुमार ने 05 ओवर में 35 रन देकर 01 विकेट लिए। और इस तरह बलगुदर ने इस मैच को 07 विकेट से जीत लिया।और इस मैच के मैन आफ द मैच प्रवीण कुमार को दिया गया ।इस मैच के निर्णायक निर्णायक कन्हैया कुमार और रवि कुमार और स्कोर्रर सत्यम कुमार गुप्ता की अहम भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here