Khelbihar.com

Patna:भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के साथ हो रहे कथित भेदभाव को लेकर नाराजगी जताई है। हरभजन ने एक ट्वीट कर बीसीसीआई के चयन समिति से पूछा है कि यादव की गलती क्या है?

हरभजन ने लिखा, ‘‘मैं सोचता हूं कि सूर्यकुमार ने आखिर क्या गलत किया है? सिवाय अन्य खिलाड़ियों की तरह रन बनाने के जिन्हें लगातार टीम इंडिया, भारत-ए और भारत-बी के लिए खेलने का मौका मिल रहा है। अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग नियम क्यों हैं?’

पूर्व स्पिनर का मानना है कि लगातार बेहतर प्रदर्शन के बाद भी यादव को टीम इंडिया में जगह नहीं दी जा रही है। सूर्यकुमार न्यूजीलैंड जाने वाली भारतीय-ए टीम के सदस्य हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here