Khelbihar.con

मुज़फ़्फ़रपुर:जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित ए डिवीजन क्रिकेट लीग के अहम मुकाबले में यंग राइडर ने विजेता क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की।

आरडीएस कालेज मैदान में खेले गये मैच को खराब मौसम के कारण 30 ओवर प्रति पाली खेला गया। टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विजेता क्लब की टीम 16 वें ओवर में महज 57 रनों के योग पर आॅल आउट हो गयी। यह विजेता क्लब का जिला क्रिकेट लीग में अब तक का न्यूनतम स्कोर है। धीरज भारद्वाज 14रन,नीतेश 11 रन ही दोहरे अंक में प्रवेश कर सके। सुधांशु पाँच, चन्द्र प्रकाश सात और नीरज ने तीन रनों का योगदान दिया। यंग राइडर के सोनू सिंहा ने पाँच विकेट झटके। गौतम राज ने तीन और चंदन चक्रवर्ती ने दो विकेट प्राप्त किया।


जबाब में यंग राइडर की शुरुआत भी ठीक नही रही। आठ रनों पर ही टीम ने दो विकेट खो दिया। सरवर अली दो और प्रशान्त शुन्य क्रमशः रौशन और सदरे आलम के शिकार बने। हालांकि चंदन 27 नाबाद और आकाश स्वामी 21 नाबाद ने आगे बिना किसी नुकसान के टीम को शानदार जीत दिला दी। मैच के अम्पायर मनोज कुमार और सचिन कुमार थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here