Khelbihar.com

Vaishali:वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित डॉ एचएन गुप्ता स्मृति वैशाली जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का आज का मैच विजय स्पोर्ट्स और सराय क्लब के बीच खेला गया ,सराय क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया,

विजय स्पोर्ट्स के बल्लेबाज शुरुआती झटके के बाद शिवम 71 लगातार चौथा अर्धशतक और प्रांशु के ताबड़तोड़ 38 के बदौलत 193/6 का स्कोर खड़ा किया, सराय के गेंदबाज अमित 2 विकास 2 इरशाद – अमरजीत को 1 /1 विकेट मिला जवाब में खेलने उतरी सराय ने सधी हुई शुरुआत किए कन्हाई 19 आदित्य 17 सुधीर 19 प्रजन 22 ने संघर्ष किया पूरी टीम 139 रन पर ऑल आउट हो गई।

विजय स्पॉट्स के गेंदबाज प्रांशु 5 अमित 2 मृत्युंजय 2और सुधीर को 1 विकेट मिला विजय स्पोर्ट्स के प्रांशु को ऑलराउंड खेल दिखाने के लिए के लिए मैन ऑफ द मैच मिला ! अत्यधिक ठंड के कारण मैच रोक दिया गया है अब मैच 5 जनवरी से खेला जाए गा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here