Khelbihar.com

Patna: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी में 4 खिलाड़ियो का परिवर्तन किया है जिसमे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के आदित्य वर्मा के पुत्र लखन राजा का भी चयन हुआ है ?जबसे ख़बरे खेलबिहार ने फेसबुक पेज पर न्यूज़ पोस्ट किया है लोगे ने लखन को लेकर तरह तरह के कॉमेंट कर रहे है।

इसी इसी बीच समस्तीपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रिय रंजन सिंह ने खेलबिहार से कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अच्छा नही कर रही है अगर ऐसे ही पैरवी पुत्रो का चयन होता रहा तो बिहार क्रिकेट के आने वाले भविष्य में सिर्फ ऐसे ही खिलाड़ी दिखेंगे।

आगे उन्हीने खेलबिहार से कहा अगर बीसीए को इस तरह से ही चयन करना है तो जिला लीग, हेमन ट्रॉफी का आयोजन क्यो कराया जाता है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here