Khelbihar.com

Gaya:कटक (ओड़िशा) में होने आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए मगध विश्वविद्यालय के टीम शुक्रवार को (3 जनवरी) को रवाना हो गई।

मगध विश्वविद्यालय का पहला मैच एमजी चित्रकूट एमपी विश्वविद्यालय 5 जनवरी को खेला जाएग टीम का चयन पिछले दिनों गया कॉलेज खेल परिसर में संपन्न हुए अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर चयन हुआ यह जानकारी मगध विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स इंचार्ज बृजेश राय ने दी। टीम के साथ प्रशिक्षक अंजनी कुमार और मैनेजर विश्वजीत कुमार गया कॉलेज गया के पीटीआई गये हैं।

टीम इस प्रकार है-निक्कू सिंह, राजू पांडे (c), कुश प्रताप, गौतम कुमार, शिवम जी वैभव, सनी यादव, रजनीकांत, शोएब खान, फैजान खान, शुभम कुमार लेगी, जिसान साहब, बिट्टू कुमार, धीरेंद्र कुमार, शुभम कुमार, प्रवीण प्रकाश, अभिनंदन कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here