क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ऑल इंडिया डे नाइट टूर्नामेंट के फ़ाइनल में

0

Khelbihar.com

Patna:क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ने सूर्यानगर (सिलीगुढ़ी) में चल रहे 20वें ऑल इंडिया डे नाइट अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल में सीएबी ने वार्नविटा क्रिकेट क्लब, पश्चिम बंगाल को 106 रनों से पराजित किया।

टॉस जीत कर पहले खेलते हुए सीएबी ने याकूब के 64 और संदीप के 53 रनों की मदद 25 ओवर में चार विकेट पर 236 रन बनाये गेंदबाजी में अजय दस को 3 विकेट मीला।

237 रनों के जवाब में वार्नविटा क्रिकेट क्लब की टीम 19.1 ओवर में 130 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसमें मोहित चौहान 61 रन बनाए।सीएबी के गेंदबाज याकूब 3,राहुल और निशांत को 1-1 विकेट मिला।याकूब को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here