Khelbihar.com

Patna:बेऊर खेल मैदान में ईपीसीए और वीर कुंवर सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेले गए मैच में इपीसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया।

गौरव के शानदार अर्धशतक(71 रन),सौरव के 28 रन,मोनू और रौशन के 24 रन तथा रणवीर के 23 रन के बदौलत ईपीसीए ने 39 ओवर में 260 रन बनाया। वी० के० एस० के तरफ से शशांक ने 6 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट,मुकेश ने 8 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट,वेदांत ने 3 विकेट तथा ऋषि ने 1 विकेट लिया।

261 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वी ०के० एस ० की टीम 144 रन ही बना सकी। वेदांत ने 31,कुमार आदित्य 29 तथा आशीष ने 21 रनों का योगदान दिया।ईपीसीए के तरफ अभिषेक ने 5.2 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट,रणवीर रंजन ने 8 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट तथा रौशन ने 8 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here