Khelbihar.com

Kishanganj:किशनगंज ज़िला क्रिकेट लीग का आज B division का मैच कजलामनी क्रिकेट क्लब बनाम अल फतह क्रिकेट क्लब के बीच 25-25 ओवर का खेला गया ।

जिसमें अल फतह क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ( देर से आने के कारण कजलामनी 2 ओवर काटा गया ) पहले बल्लेबाजी करते हुए कजलामनी क्रिकेट क्लब ने 23ओवर मैं 10 विकेट पर 193 रन बनाए जिसमे रतन ने 52 सारिक 29 रन बनाए वही अल फतह के ओर से बौलिंग करते हुए बब्बन खान ने 4 विकेट सकील ने 2 विकेट लिए ।

194 रन का पीछा करने उतरी अल फतह क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 19.2 ओवर मैं112 रन पर आल आउट हो गईं जिसमे बब्बन खान ने 30 रन 12 रन सकील ने बनाए वही कजलमनी के तरफ से सफल बॉलर रहे सारिक 4 विकेट रतन 3 विकेट लिए, 81 रनों से जीता कजलामनी क्रिकेट क्लब जीता। मैन ऑफ द मैच मैच रतन 52 रन ,3 विकेट .अम्पायर राणा नावेद ओर आरजू थे स्कोरर फैजान मुर्तजा . कन्वेनर बीर रंजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here