Khelbihar.com

West Champran: वेस्ट चंपारण जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में आज का मैच मोनार्क क्रिकेट क्लब और अम्वेदकर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी बकरते हुई अम्बेडकर सीसी ने 26.3 ओवर में 75 रन पर सिमट गई जिसमें रोहित 13 और राजेश 11 रन बनाए ओहि गेंदबाजी में शिवम 3, लोकेश और परशुराम ने 2-2 विकेट लिए।

76 रनों के जबाब में उतरी मोनार्क सीसी की टीम के आकाश और सोनू ने 28-28 बनाये तथा टीम 13 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।मैन ऑफ द मैच शिवम को मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह ने दिया।आज के अम्पायर में पुनीत कुमार व शत्रुघ्न थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here