Khelbihar.com

Patna: बिहार क्रिकेट के पूर्व रणजी ख़िलाडी हिमांशु हरि जिन्होंने हाल ही में 1 जनवरी को क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा फ़ेसबुक वाल पर की थी उन्हीने ने बिहार के रणजी में ख़राब प्रदर्शन पर सिकरेट्री पर सीधे वॉर किया।

दरसल खेलबिहार न्यूज़ ने अपने ग्रुप में रणजी टॉफी के मैच का न्यूज़ डाला जिसपर हिमांशु हरि ने कमेंट किया:- Kab saram aaega bihar k Seceratry or selector ko mooh par kalikh pooth dena chahiye inlog ko sab sale betwa ko wicket nahi mil raha hai umpire se bhi setting karlo re Seceratry

IMG_20200104_225107-636x1024 बेटवा को विकेट नही मिल रहा है अम्पायर से भी सेटिंग कर लो रे सिकरेट्री-हिमांशु हरि
हिमांशु हरि द्वारा किया गया कॉमेंट

बिहार का मैच मैनुअल हक़ स्टेडियम में मिज़ोरम के टीम के साथ हो रहा है लेकिन बिहार को पानी पिला दिया है छोटे से टीम ने बिहार की पहली पारी में 154 रनों से पीछे है जबकि मिज़ोरम की टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है।

सवाल यह है कि क्या हिमांशु हरि चयनकर्ताओं के रवैया से क्रिकेट से अलविदा कहा है अगर हाँ तो खेलबिहार पहले ही बता दिया था कि शायद एक महीने के अंदर दो खिलाड़ियो का अचानक से क्रिकेट छोड़ना कही न कही चयनकर्ताओं के अनदेखा करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here