Khelbihar.com

Vaishali:वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित डॉ एचएन गुप्ता स्मृति वैशाली जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का आज का मैच एनवीएस क्लब और एवोएस क्लब के बीच खेला गया।

एनवीएस के कैप्टन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया शुरुआत दो झटके के बाद अभिषेक राज 94 ऋतुराज सिंह 67 शानदार पारी के बदौलत एनवीएस ने 30 ओवर में 225 रन 4 विकेट पर विशाल स्कोर स्कोर खड़ा किया, एनओसी के तरफ से नीतीश ने 2 राजीव – राहुल को 1-1 विकेट मिला ।

लक्ष्य का पीछा करने के लिए एओसी ने शानदार शुरुआत की प्रिंस प्रकाश 18 रोहित 13 रणधीर 29 को छोड़ कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट नहीं बचा पाए पूरी टीम 196 पर ऑल आउट हो गए एनवीएस के तरफ से सन्नी – नितिन 4-4 जबकि निशांत को 2 विकेट मिला एनवीएस के बल्लेबाज अभिषेक राज को 94 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here