Khelbihar.com

Kishanganj:किशनगंज लीग क्रिकेट लीग में रोल बाघ इलेवन ने पुराना खगरा क्रिसीजेत क्लब को 4 विकेट से हराया टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुराना खगरा ने निर्धारित 20ओवर मे 99 रन बनाये, जिसमे सान्तन 22(37) ,तरिक 21(36) रनो का योगदान दिया ओहि गेंदबाजी मे ज़ुल्फ़खर को दो विकेट मिला।

100 रनो कि जबाब मे रोल बाघ इलेवन ने मैच को 18 वे ओवर में 6 विकेट खो कर जीत लिया,जिसमेफ़ैज़ल23*(15),गोलू18(20)रनो का योगदान दिया।गेंदबाजी मे अरविंद को 3 विकेट मिला इस 30 वे मैच का सर्वोत्तम खिलाड़ी बना अरविंद।

इस लीग मे पहली बार पिता और उनके दो पुत्र साथ मैच खेले और किशनगंज मे एक इतिहास बना दिया। आज के अम्पायर में निरज सिंह, बब्लु सहा थे ओहि स्कोरर-विकाश कुमार दास थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here