Khelbihar.com

Bhaglpur:भागलपुर क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में सोमवार को सैंडिस कंपाउंड क्रिकेट स्टेडियम में ट्रायंगुलर सीरीज टी-20 अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में रेड इलेवन ने ब्लू इलेवन टीम को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

मंगलवार को सुबह 9:30 बजे से ऑरेंज इलेवन और रेड इलेवन के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। टॉस रेड इलेवन के कप्तान सौरव ने जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्लू इलेवन की टीम निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना पायी। टीम की ओर से बल्लेबाजी में विवेक ने 48 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली। इसमें 4 चौके शामिल हैं। दिव्यांशु ने नाबाद 12 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेली। इसमें उन्होंने 2 चौके लगाए। रेड इलेवन की ओर से गेंदबाजी में अंकित ने 4 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट झटके।

111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेड इलेवन की टीम ने 17.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन जुटा लिये और फाइनल में प्रवेश किया। रेड इलेवन की ओर से बल्लेबाजी में कप्तान सौरव ने नाबाद 43 गेंदों पर 55 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 छक्के लगाए। इस मैच विनिंग पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। सागर ने 12 रनों की पारी खेली। ब्लू इलेवन की ओर से गेंदबाजी में उत्कर्ष ने 3.5 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके। तुषार ने 4 ओवर में एक मैडम देकर 9 रन दिए और 1 विकेट झटका। अंपायर की भूमिका चंदन झा और अमन सिंह ने निभाई। स्कोरर अंकित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here