Khelbihar.com

Jahanabaad: जहानाबाद जिला लीग के प्रथम क्वार्टर फाइनल में अमन सीसी ने राइजिंग सीसी को 164 रनों से पराजित किया तथा सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

आज मैच का दूसरा और आखरी दिन खेले गए मैच में अपने दूसरे पारी में अमन सीसी ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बनाए जिसमे विशु 46 रन,शिवम 37 और अंकित नाबाद 27 रन बनाए।गेंदबाजी में ऋषव 4 विकेट लिए।

कुल 263 रनों के पीछा करने उतरी राइजिंग सीसी की टीम 23.3 ओवर में 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी जिसमे दर्शील 27 नाबाद और भारद्वाज 20,अनीश 17 रन बनाए ओहि अमन सीसी के गेंदबाज अंकित और हर्ष ने 4-4 विकेट लिए। विशु चौधरी को शानदार प्रदर्शन के लिए जिला सचिव विनोद कुमार सिंह ने मैन ऑफ द मैच से पृस्कृत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here