Khelbihar.com
Kaimur।जिले के तत्वधान में चल रहे जूनियर डिवीजन लीग मैच में आज का मैच रॉयल क्रिकेट क्लब और कुदरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।
टॉस जीत कर रायलक्रिकेट क्लब रामगढ़, ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 30 ओवरों में सभी विकेट खो कर 136 रन बनाए। रवि सिंह 26 और तौफीक के 15 रनों के बदौलत 130 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी कुदरा क्रिकेट की पूरी टीम मात्र 86 रन पर ऑल आउट हो गई। रॉयल क्रिकेट क्लब के तरफ से सौम्या कुमार ने 4 विकेट,आशिक कुमार ने 2 विकेट तथा कुदरा क्रिकेट क्लब के तरफ से सर्वाधिक रन राजू कुमार 19 रन और2 विकेट भी अपनी टीम के लिए।
मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी 4 विकेट लेने वाले सौम्या कुमार को दिया गया। प्रिंस सिंह द्वारा दिया गया।
मैच में अंपायरिंग मनीष सिंह और विकाश पटेल तथा स्कोरिंग सौरभ ने किया। सैकड़ों दर्शक मैदान में नजर आए।
कल का मैच कैमूर क्रिकेट क्लब भभूआ, तथा मरकरी क्रिकेट क्लब भभुआ, के बीच स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस खबर की सूचना मीडिया प्रभारी राशिद रौशन ने दी।