Khelbihar.com

Madhubani:आज का मैच सिवान और सहरसा के बीच खेला गया । सिवान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया । सिवान ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 160 रन बनाए । जिसमें में विशाल सिंह ने 54 रन 4×4,6×3 के मदद से बनाया । वहीं तारिक जमाल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 12 गेंद पर 30 रन बनाकर नाॅट आउट रहे । इमरान ने 21 रन, सतीश ने 20 एवं विशाल गुप्ता ने 19 रन बनाए ।

सहरसा के तरफ से गेंदबाजी करते हुए तारिक ने 4 विकेट, विशाल सिंह एवं विशाल श्रीवास्तव ने 2-2 विकेट लिया ।सहरसा टीम जीत के लिए मिले लक्ष्य 161 का पीछा करते हुए 18 ओवर में ही सभी विकेट खोकर 123 रन ही बना सका। एक समय जब राजेश सिंह(21रन) एवं अंकित कुमार (28 रन) के बीच के 45 रनों की साझेदारी से सहरसा टीम की जीत उम्मीद बढ़ गया था.

लेकिन उसी वक्त विशाल सिंह ने एक ही ओवर में दोनों खिलाड़ी को पैवेलियन लौटा दिया । विशाल सिंह ने 3 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिया ।वहीं तारिक ने 4 विकेट 20 रन देकर लिया । इस प्रकार सिवान ने 37 रनों से मैच जीत लिया । कल का मैच मधुबनी बनाम सिवान के बीच होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here