Khelbihar.com

Patna:बेऊर खेल मैदान के टर्फ विकेट पर 20 जनवरी से चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।प्रत्येक मैच 40-40 ओवर का तथा नॉकआउट पद्धति पर खेला जाएगा।फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को रंगीन ड्रेस प्रदान किया जाएगा तथा सफेद गेंद से खेला जाएगा।

टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक इनाम के तौर पर प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच, सीरिज,बेस्ट बॉलर,बेस्ट बैट्समैन,बेस्ट फील्डर तथा फाइनल में विजेता तथा उपविजेता को आकर्षक ट्रॉफी के साथ – साथ उपहार प्रदान किया जाएगा।

विशेष जानकारी के लिए संपर्क करें:-
विक्की सिन्हा
Mobile:-8877806288,
कुमार देव
Mobile:-8709156761

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here