Khelbihar.com

Jahanbaad:शाहुजैन स्टेडियम(लौडीया) नेपाल बॉर्डर पे चल रहे ऑल इंडिया स्व• रामानंद चंद्रशेखर विद्यार्थी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगीता में भाग लेने के लिए स्टार खेलाडीयों से सुसज्जि साई क्रिकेट क्लब जहानाबाद टीम की घोसणा कर दी गई।

टीम आज रात पटना से रवाना होगी।टीम की कमान जावेद इकबाल के हाथों में दी गई है।वहीं पिछ्ले साल हेमन ट्रॉफी में 2 शतक लगाकर बिहार के कडोडों क्रिकेट प्रेमीयों का दिल जीत कर रणजी ट्रॉफी की दहलीज पे खड़े संतोष कुमार को ऊप कप्तान की जिम्मेवारी दी गई है,राजू यादव को भी इस टीम में जगह मिली है,वो इस साल बिहार अंडर 23 टीम का सुरक्षित खेलाडी हैं।

टीम क्रमशः इस प्रकार है:(1)राजू यादव(2)संजीत राज(3)सचिन कुमार(4)अतुल राज(5)सुशान्त कुमार(6)संतोष कुमार(ऊप कप्तान)(7)अमित बाबा(8)सुदर्शन ‘पोलार्ड'(9)जावेद इकबाल(कप्तान)(10)अनुराग कुमार(11)इरशाद आलम(12)प्रिंस राय,(टीम कोच सह मैनेजर:मनोज खाटेकर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here