Khelbihar.com

मुजफ्फरपुर। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित ए डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के अब तक के सबसे रोमांचक मुकाबले का परिणाम एक रन से निकला।

यंग राइडर ने जीत के मुहाने पर खड़े आइसीए के मनीष को आउट कर न सिर्फ अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली बल्कि सबसे रोमांचक मैच का परिणाम भी अपने नाम कर लिया। मैच में बल्ला और गेंद से शानदार खेल दिखाने वाले गौतम राज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आरडीएस कालेज मैदान में खेले गये मैच में पहले खेलते हुये यंग राइडर ने गौतम राज के 46 रन और विप्लव23, आकाश स्वामी 18,सोनू 17 रनों की बदौलत 30 ओवर में 149 रनों का योग खड़ा किया। आइसीए के राहुल और शनि ने तीन तीन और मनीष ने दो विकेट लिया।


जबाब में अंकित के शानदार 59 रन और सचिन 16,सन्नी13 रनों के बावजूद टीम जीत से महरूम रही। चंदन ने 29 वे ओवर की पांचवें गेंद पर मनीष को बोल्ड कर टीम को खुशी से झुमने का मौका दे दिया। तब आइसीए का कुल योग 148 ही हो सका था।यंग राइडर के सुजाय सोनी ने तीन, विप्लव, गौतम राज और चंदन चक्रवर्ती ने दो दो विकेट लिया। मैच के अम्पायर मनोज कुमार और हर्षवर्धन थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here