Khelbihar.com

Dhaka:आज स्व० मोतिउर्रहमान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में विजयी क्रिकेट क्लब ढाका सिनिअर A और सिनिअर B टीमों के बीच फ्रेंडशिप मैच खेला गया।


A टीम के कप्तान प्रदीप कुमार उर्फ मुन्ना जी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 5 विकेट पर94 रन बनायी जिसमे शाहिद खान ने 27 और सिकन्दर आज़म ने 17 रनों के योगदान दिया।B टीम के तरफ से कप्तान इम्तेयाजुल हक़ और हामिद रज़ा ने 2 2 विकेट लिए।95 रनों के जवाब में खेलते B टीम ने कमल के 41 और इम्तेयाजुल हक़ के 16 रनों के सहारे 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 6 विकेट से मैच जीत लिया।


A टीम के तरफ से सिकंदर आज़म ,शाहिद आलम,और कप्तान प्रदीप कुमार मुन्ना ने 1 1 विकेट चटकाए।अंपायरिंग आज़म खान और जावेद खान ने की।इस अवसर पर हारून खान,एजाज आलम,असरफ खान,भोला खान,समीम खान,आले खान सहित अधिक संख्या में दर्शकों की उपस्थिति थी। दूसरा सेमीफइनल ढाका और बलिया के बीच खेला जाएगा मैन ऑफ द मैच का पुरष्कार कमल और हामिद रजा की संयुक्त रूप से दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here