Khelbihar.com

Saharsa:सहरसा जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान पर आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल सीनियर डिवीज़न जिला क्रिकेट लीग 2019-20 का आज का मैच क्लब ऑफ एलेवन स्टार,मुरादपुर एवं कोशी स्मैशर्स के बीच खेला गया।

निर्धारित 40 ओवर के मैच में कोशी स्मैशर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करने का निर्णय लिया।पहले बल्लेवाजी करती हुई कोशी स्मैशर्स ने रिषभ रेहान के 69 रन (97 बॉल),अंशु कुमार के 31 रन (36 बॉल),अमित के नाबाद 23 रन(25 बॉल) की सहायता से 8 विकेट के नुकसान पर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए क्लब ऑफ एलेवन स्टार के बल्लेवाज अभिनव के 68 रन (100 बॉल),श्रवण के 20 रन(19 बॉल),दीपक के नाबाद 17 रन(16 बॉल) की सहायता से 186 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज किया।

इसप्रकार क्लब ऑफ एलेवन स्टार ने कोशी स्मैशर्स को 4 विकेट से पराजित किया।पहले गेंदवाजी करते हुए क्लब ऑफ एलेवन स्टार की ओर से नवीन ने 8 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट एवं मुकेश ने 8 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया जबकि कोशी स्मैशर्स की ओर से केशव ने 5 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट,सोनू ने 7 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट एवं सतीश ने 7 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।


आज के इस मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ब्रहमदेव कामत,उपाध्यक्ष मसूद आलम,सचिव बादल कुमार,संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार तथा पीयूष कुमार सिंह,निलेन्दु झा,कुमार अभिषेक,मनोरंजन कुमार सिंह,शशिभूषण,शैलेश झा,आनंद झा,असफहान खान इत्यादि उपस्थित थे।मैच के सफल संचालन में लव,शारिक, मुरली मनोहर,अंशु सिंह,विक्रम,राजीव,प्रिंस,सागर,रितुराज,शंकर शान,दिलखुश,पीयूष,सनोज,दीपक यादव,अनंत,अनिकेत का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here