Khelbihar.com
Motihari:ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चित्रमन्दिर कैम्पस स्थित कमिटी ऑफ मैनेजमेंट की अतिमहत्वपूर्ण बैठक इंटर स्कूल टूर्नामेंट के तिथि परिवर्तन के संदर्भ में हुई।
बैठक के दौरान कमिटी ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य सह ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि पूर्वी चम्पारण के मौसम को देखते हुए इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में भागीदारी करने वाले टीमो ने टूर्नामेंट के तिथि में परिवर्तन करने का आग्रह किया था।उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में मौसम की स्थिति और प्रतिभागी टीमों के आग्रह पर 16 जनवरी से प्रारंभ होनेवाली इस टूर्नामेंट को अब 27 जनवरी से प्रारंभ किया जाएगा।अब यह टूर्नामेंट 27 जनवरी से 3 फरवरी तक खेला जाएगा।3 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।फाइनल के लिए एक रिजर्व दिन भी रखा गया हैं।अगर किसी कारणवश फाइनल मुकाबला 3 फरवरी को नही खेला जाएगा तो यह रिजर्व डे 4 फरवरी को खेला जाएगा।
श्री गौतम ने बताया कि इस टूर्नामेंट में मॉडर्न पब्लिक स्कूल,जीवन पब्लिक स्कूल,देलही पब्लिक स्कूल,एकरा पब्लिक स्कूल, इमैनुअल स्कूल,शैमरॉक स्कूल,कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल और शांतिनिकेतन जुबली स्कूल की टीमें सहित कुल 8 टीमें भाग लेंगी।
ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच 35-35 ओवर के होंगे जबकि सेमी-फाइनल और फाइनल का मुकाबला 40-40 ओवर का होगा।सभी मैच स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर खेला जाएगा जो चीफ मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया और कन्वेनर गुलाब खान के देख-रेख में खेले जाएंगे।
एक अतिमहत्वपूर्ण जानकारी देते हुए सचिव श्री गौतम ने बताया कि जिला क्रिकेट लीग के डिवीजन ए के मैच समाप्त होने के बाद फरवरी के दूसरे सप्ताह से सुपर लीग के मैच होंगे,जिसमे 6 टीमें भाग लेंगी।इस सुपर लीग में आई पी एल में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलने वाले खिलाड़ी सौरभ चौधरी और मुम्बई में सीनियर क्रिकेट खेलने वाले विजय वत्स भी खेलेंगे।ज्ञात हो कि उपरोक्त दोनों खिलाड़ी पूर्वी चम्पारण के ही निवासी हैं।सौरभ चौधरी तो जिला मुख्यालय के बगल के ही गाँव मजुराहा के ही निवासी हैं।ये दोनों खिलाड़ी सुपर लीग के आकर्षण तो रहेंगे ही साथ ही साथ इनके साथ खेलकर जिला के अन्य खिलाड़ी भी इनसे बहुत कुछ सीखेंगे।
इस मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन सह कमिटी ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर, सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,संयुक्त सचिव प्रदीप नंदन शर्मा,कोषाध्यक्ष सह एन सी ए लेवल वन कोच मनोज कनौजिया के साथ-साथ चीफ मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन, कन्वेनर गुलाब खान इत्यादि की उपस्थिति रही।