इंटरनेशनल महिला T-20 चतु:कोणीय सीरिज :फ्री टिकट लेने के लिए काफी संख्या में आए लोग

0

Khelbihar.com

पटना : उर्जा स्टेडियम में आयोजित, बीसीसीआई की महिलाओं की चतु:कोणीय T-20 श्रृंखला का मुफ्त टिकट का वितरण मंगलवार को 2 बजे दिन  से 5 बजे संध्या तक किया गया. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार ने बताया की 2500 मुफ्त टिकट बांटे जाने है जिसमे 1000 टिकट पहला दिन वितरित किया गया है।

जबकि शेष टिकट बुधवार को 10 बजे से 2 बजे दिन तक वितरित किया जायेगा. सचिव श्री कुमार ने बताया की अभी 16 जनवरी वाले मैच के लिए टिकट वितरित किया जायेगा , जबकि अन्य दिनों के लिए मैच से एक दिन पहले यानि 17 , 19 और फ़ाइनल के लये 21 को टिकट उर्जा स्टेडियम के एक नंबर गेट से वितरित किया जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here