Khelbihar.com

Samastipur:-समस्तीपुर निवासी अनिला सिंह एवं जनार्दन प्रसाद सिंह के सुपुत्र हर्ष कुमार का चयन बिहार अंडर-23 के 15 सदस्यीय टीम में किया गया है ।

कटक में सिक्किम के विरूद्ध कल से खेले जाने वाले डेज़ मैच में हर्ष का चयन किया गया है , हर्ष पिछले कई वर्ष से ज़िला क्रिकेट लीग, ज़िला अंडर 19, प्रतिष्ठित हेमन ट्रोफ़ी में समस्तीपुर का मान बढा चुके हैं ।बैटिंग ऑलराउंडर की भूमिका में हर्ष काफ़ी उपयोगी माने जाते है । हर्ष दाहिने हाथ के बल्लेबाज़ और दाहिने हाथ के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ हैं,

इस से पूर्व भी हर्ष को बिहार U-19 में स्टैंडबाई में रखा गया था ।हर्ष के चयन से ज़िला के सभी खेल प्रेमियों ने ख़ुशी का इजहार किया है ।ज़िला क्रिकेट के अध्यक्ष अजय शंकर सिंह ,उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर , सचिव सोनू कुमार झा, संयुक्त सचिव प्रियरंजन सिंह , कोषाध्यक्ष राकेश कुमार ने हर्ष को इस उपलब्धि पर बधाई दी है और बिहार क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार को धन्यवाद दिया है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here