Khelbihar.com

मुजफ्फरपुर. जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को एकतरफा मुकाबले में बबलू इलेवन एकेडमी ने पारामाउंट एकेडमी को सात विकेट से पराजित कर दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पारामाउंट एकेडमी की पूरी टीम महज 85 रनों पर सिमट गयी.

शाहनवाज (18) इकलौता बल्लेबाज रहा, जिसने दहाई का आंकड़ा छुआ. टीम के स्कोर में सबसे बड़ा योगदान मिस्टर एक्स्ट्रा (37) का रहा. बबलू इलेवन एकेडमी की ओर से विक्रांत ने चार व मणि ने तीन विकेट लिये. मोहित को दो विकेट मिला.


जवाबी पारी खेलने उतरी बबलू इलेवन एकेडमी ने 11.5 ओवर में ही जीत के लिए निर्धारित 86 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस दौरान टीम ने तीन विकेट खोये. चंद्रप्रकाश ने सर्वाधिक 29 रन बनाये. विक्रांत ने 17 रनों का योगदान दिया. पारामाउंट एकेडमी की ओर से राजा सबसे सफल गेंदबाज रहा. उसने दो विकेट चटकाये. विक्रांत को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

कल का मैच : जस्ट चैंपियन एकेडमी बनाम दिव्यदृष्टि फाउंडेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here