Khelbihar.com

Araria: जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 29 वां जिला क्रिकेट लीग मैच भागीरथी गंगा ट्रॉफी का आज दसवां सुपर लीग मुकाबला काली मंदिर क्रिकेट क्लब और नरपतगंज के बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया।

निर्धारित 35-35 ओवर के इस मैच में टॉस काली मंदिर ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और नरपतगंज को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया नरपतगंज ने 35 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाएं अपनी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक मिश्रा ने शानदार 57 रन सत्यप्रकाश ने 42 रन ओम ने 25 दिव्यप्रकाश ने 23 रण बनाए वही काली मंदिर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुमार अंकित ने 2 विकेट लिए।

जवाबी पारी खेलने उतरी काली मंदिर के बल्लेबाजों ने 32 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए और मैच जीत गई अपनी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अजित ने 63 देव झा ने 23 रन बनाएं नरपतगंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए दिव्यप्रकाश ने 4 विकेट लिए।
आज के मैच के निर्णायक स्टेट पैनल के तनवीर आलम और अशोक मिश्रा थे स्कोरिंग का कार्य अरमान ने किया।

कल का मैच एस आर ब्लू और सैनिक वॉरियर के बीच होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here