Khelbihar.com

Patna: सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी द्वारा शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क के खेल मैदान में अभ्यास मैच का आयोजन किया गया जिसमें सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी एस• डी• भी• पब्लिक स्कूल सेंटर के खिलाड़ियों ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क सेंटर के खिलाड़ियों को 60 रन से करारी शिकस्त दी .

इस जीत का हीरो नन्हे कद के हरफनमौला खिलाड़ी कुमार शान ने अपनी फिरकी से चार खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और इस जीत में अहम भूमिका निभाई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एस डी भी पब्लिक स्कूल सेंटर के खिलाड़ियों ने निर्धारित 30 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 211 रन का एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा जिसमें फैजल रहमान ने 33 रन और नफीस ने 29 रन जबकि अभिषेक ने 22 रनों का अहम योगदान दिया सरदार पटेल क्रिकेट एकेडेमी वीर कुंवर सिंह सेंटर के नन्हे कद के मध्यम तेज गेंदबाज रोहित राज ने 42 रन देकर 3 चोटी के खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाय जबकि सुमित व राकेश को 2-2 सफलाए हाथ लगी.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी शहीद वीर कुंवर से आजादी पार्क सेंटर के खिलाड़ियों ने नन्हे कद के फिरकी गेंदबाज कुमार शान और रौशन के सामने घुटने टेकते नजर आए और पूरी टीम महज 151 रन पर ही सिमट गई जिसमें राजन ने 29 रन , शुभम ने 26 व दिपक ने 15 रन का योगदान दिया ! कुमार शान ने सबसे अधिक 25 रन देकर 4 विकेटजबकि रौशन ने 29 रन देकर 3 विकेट हासिल कर 60 रन से अपनी टीम को जीत दिला दी! इस कारनामे के लिए कुमार शान को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here