Khelbihar.com

Kishanganj:शानदार गेंदबाजी ओर जबरदस्त छेत्ररक्षण कि से जीता राज हंस । किशनगंज ज़िला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ज़िला लीग का आज बी- डिवीजन का मैच राज हंस क्लब रोल बाग बनाम अल फतेह क्रिकेट क्लब रुइधासा के बीच 30-30 ओवर खेला गया ।

राज हंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 27 ओवर मे 10 विकेट गवा कर 131 रन ही बना पाई जिसमें नवीन ने 39 गोलू ने 21 ओर शाहनवाज ने 15 रन बनाए । अल फतेह की ओर से बौलिंग करते हुए साहेब ने 4 ओर इम्तियाज़ ने 2 विकेट लिए ।

131 रन का पीछा करने उतरी अल फतेह के सारे बल्लेबाज 24.2 ओवर मे 112 रन पर आल आउट हो गई जिसमें सकील ने 23 ओर समर ने 14 रन बनाए । राज हंस की ओर से बौलिंग करते हुऐ चंदन ने 3 मल्लिक ने 2 ओर क़ादिर ने 2 विकेट लिए । 19 रन से राज हंस ने जीत हासिल किया । आज के अम्पायर थे गणेश साह ओर तोशिफ स्कोरर फैज़ान । कन्वेनर- बीर रंजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here