Khelbihar.com

पटना : जोरहट में चल रहे सी के नायडू टुर्नामेंट में सचिन के सात विकेट और दुसरे इनिंग में हर्ष के शतक के बदौलत बिहार काफी मजबूत स्थिति में पहुँच गया है. के दुसरे दिन सचिन ने सात विकेट लेकर अरुणाचल की पारी को 114 पर समेत दिया.

पहले दिन के आठ विकेट से आगे खेलते हुए नबाम जोश 23 , खान 16 और टेको तेचिर नाबाद 19 रन के बदौलत 114 का स्कोर बनाया. पहली पारी के आधार पर बिहार को 74 रन की बढ़त हांसिल हुई. बिहार की ओर से सचिन ने सात, पवन दो विकेट लिए , जबकि एक खिलाडी रन आउट की शिकार हुआ.

दूसरी पारी में बिहार की टीम  हर्ष राज (117)  के शानदार शतक और उत्कर्ष के नाबाद 81 रन के बदौलत चार विकेट पर 315 रन बना चुकी है. बिहार की शुरुआत ठीक नहीं रही, सूरज शर्मा एक रन और अनमोल बोनी दो रन बनाकर आउट हो गए. गनी भी 38 के स्कोर पर विकेट गवांया. दूसरे दिन की खेल की समाप्ति पर उत्कर्ष 81 और सचिन 41 रन बनाकर नाबाद रहे. अरुणाचल की ओर से खान ने तीन और लिखा सोनिया ने एक विकेट चटकाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here