khelbihar.com

Patna:कहते है – व्यक्ति की सफलता के केन्द्र में उसके बचपन में खेले गए खेल होते हैं । क्योंकि खेल व्यक्ति को जीतने की प्रेरणा देता है । आज उषा मार्टिन के प्रांगण में कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिला । विद्यालय द्वारा पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार सुबह 10 बजे विद्यालय की प्राचार्या द्वारा दीप प्रज्वलन एवं आकाश में गुब्बारे छोझने के साथ खेल प्रतियोगिता की शुरूआत की गई ।

दिनांक 24 से 25 जनवरी , 2020 तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के दोनों समूहों ने क्रमशः नर्सरी से पाँचवीं तथा छत्तवीं से नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा को विद्यार्थियों ने लगभग 150 इवेण्ट जिनमें ब्लो द बैलून , चौकलेट रेस , वेजिटेबल रेस , 20 – 30 – 50 मीटर रेस रिले रेस , खो – खो , कबड्डी , शॉट पुट , वालीबॉल , टनल बॉल रेस , रस्साकशी . वेस आदि खेलों में बढ़ – चढ़कर भाग लिया ।

IMG-20200125-WA0031-1024x768 उषा मार्टिन में वार्षिक खेल प्रतियोगिता सम्पन्न, देखे विजेता लिस्ट
IMG-20200125-WA0032-1024x576 उषा मार्टिन में वार्षिक खेल प्रतियोगिता सम्पन्न, देखे विजेता लिस्ट

मौके पर उषा मार्टिन की प्राचार्या , सह प्राचार्य एवं विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे । विद्यार्थियो । की अपने – अपने सदन जिनमें क्रमशः चाणक्या , महावीरा , अशोका और बद्धा में रहकर अपने सदन के । लिए प्रतियोगिता में भाग लेना था जिसमें पहले दिन विराट , कीति , पीयूष , साहिल , प्रकृति , अमृत , नेना पंकज ने अपने – आपने सदन के लिए गोल्ड लाने का कार्य किया वहीं दूसरे दिन की प्रतियोगिता में अशोका हॉउस ने प्रथम स्थान पर 300 अंक प्राप्त कर टेबुल – टेनिस . कबडडी ( बालक वर्ग ) , रस्साकशी । ( बालिका वर्ग ) . खो – खो ( बालक वर्ग ) एवं मार्च पास्ट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया । अक के आधार पर द्वितीया स्थान पर चाणक्या शा अंक , तृतीय स्थान पर बद्धा 214 अंक एवं चतर्थ स्थान पर महावीरा 190 अंक प्राप्त किया ।

IMG-20200125-WA0035-768x1024 उषा मार्टिन में वार्षिक खेल प्रतियोगिता सम्पन्न, देखे विजेता लिस्ट

आर्चरी में बालक वर्ग के अनुराग एवं बालिका वर्ग की प्रज्ञा ने स्वर्ण पदक हासिल किया । वहीं । रकेटिग में बालक वर्ग के प्रतीक गौरख एवं बालिका वर्ग की तनुष्का सिन्हा ने स्वर्ण पदक जीता । अंत में विद्यालय की प्राचार्या टेसी प्रसाद ने प्रतियोगिता में सफल हुए छात्रों को पुरस्कृत कर । उनके उत्साह की सराहना की । वहीं विद्यालय के सह प्राचार्य अंबोज सिंह ने सभी प्रतिभागियों एवं शिक्षकों को खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया । खेलों की अगुआई करते हुए विद्यालय के खेल शिक्षक मोनू रजन एवं सुधीर कुमार ने अपना सराहनीय योगदान दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here