Khelbihar.com

Motihari: गाँधी मैदान के ग्राउंड-1 पर जहाँ इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का संचालन ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में हो रहा है वही ग्राउंड-3 पर स्व.मलय बनर्जी उर्फ पुलक दा स्मृति क्रिकेट लीग मैच में रॉकस्टार क्रिकेट क्लब ने मोतिहारी क्रिकेट क्लब को 30 रन से हरा दिया।

टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए रॉकस्टार की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 126/10 का स्कोर बनाया।रॉकस्टार के बल्लेबाज तेज ने 32,अकील अहमद व हिमांशु ने 19-19 रन का योगदान दिया।मोतिहारी के गेंदबाज सूरज ने 4 व प्रियस ने 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोतिहारी की टीम रॉकस्टार के गेंदबाज व मैन ऑफ द मैच राहुल(6विकेट) के घातक गेंदबाजी के सामने 96 रन पर ही सिमट गई।मोतिहारी के बल्लेबाज आकाश ने 30 रन बनाए।

मैच में अम्पायर की भूमिका डिस्ट्रिक्ट पैनल के मो.आलमगीर और गौरव कुमार ने निभाया।स्कोरर की भूमिका हिमांशु राज ने निभाया।

मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारीगण सहित वरिष्ठ खिलाड़ी राशिद जमाल खान,शैलेंद्र मिश्र बाबा सहित खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here