Khelbihar.com

Kishanganj: किशनगंज जिला क्रिकेट लीग के पहले क्वाटर फाइनल मैच मे किंग्स इलेवन लोहरपटी ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब को 43रनों रनो से पराजित किया।

किंग्स इलेवन के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 30 ओवर मे 9 विकेट खो कर 217 रनो का विशाल लक्ष्य खड़ा किया,जिसमे मेह्बूब 44(26),इर्सादुल 31(32)रनो का योगदान दिया। गेंदबाजी मे मेह्बूब और पिन्टु को दो-दो विकेट मिला ।

218 रनो कि जवाब मे स्टार स्पोर्ट्स सीसी Star Sports Cricket Club 29 ओवर मे सभी बिकेट खो कर केवल 173 रन हि बना सका, जिसमे विजय 23(27),पिन्कु 21(24) रनो का योगदान दिया। गेंदबाजी मे अमन और त्रिनयन को दो-दो विकेट मिला।मैन ऑफ द मैच मेहबूब को दिया गया।

अम्पायर में सन्दीप कुमार,राज कुमार ,स्कोरर -विकाश कुमार दास थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here