Home Bihar सद्भावना कप में बीएसएसआरयू ने आईएमए को 36 रनों से पराजित किया।

सद्भावना कप में बीएसएसआरयू ने आईएमए को 36 रनों से पराजित किया।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

खगड़िया। सदभावना क्रिकेट कप में आईएएम-आईडीए और बीएसएस के बीच कृषि बाजार समिति के प्रांगण में रोमांचक मैच खेला गया। मैच में अपने बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बदौलत बीएसएसआरयू ने आईएमए को 36 रनों से शिकस्त देने में सफल रही।

आज़ाद सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि डी.डी.सी. रामनिरंजन सिंह ने किया। मैच में बीएसएसआरयू खगड़िया की टीम ने टाॅस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 168 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया। जबाब में खेलते हुए आईएएम-आईडीए खगड़िया की टीम 18 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर मात्र 131 रन ही बना सकी। बीएसएसआरयू की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अमरजीत ने 67 रन, रोहित ने 27 रन, कृष्णा ने 22 रन और गौरव ने 18 रनों का योगदान दिया।


आईएएम-आईडीए की टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए डॉ कुमार दीपक ने 2 विकेट, डॉ देवव्रत ने 2 विकेट और डॉ नागमणि नंदन ने 1 विकेट चटकाया। आईएम-आईडीए की ओर से बल्लेबाजी करते हुए डॉ रंजन कुमार ने 54 रन, डॉ नागेद्र ने 15 रन, डॉ देवव्रत ने 14 रन और डॉ अभिनंदन ने 10 रनों योगदान दिया ।


बीएसएसआरयू टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमित ने 3, विनय ने 3, मुकेश ने 2, अमरजीत ने 1 अनुभव, बिटू और नवीन ने 1-1 विकेट चटका कर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दिया।
मैच के मैन ऑफ दि मैच सेंगर क्रिकेट एकेडमी खगड़िया के निर्देशक दीपक कुमार के द्वारा हरफनमौला खिलाड़ी डॉ. राजन को दिया गया। वहीं वेस्ट बल्लेबाज का खिताब डॉ राजन कुमार, वेस्ट गेंदबाज- डॉ कुमार दीपक, वेस्ट क्षेत्ररक्षक -डॉ राजन कुमार को दिया गया।


विजेता टीम बी.एस.एस.आर.यू. को डी.एस.खगड़िया डॉक्टर वाई.एस. प्रयासी के द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया।
उपविजेता टीम ईएमए-ईडीए खगड़िया टीम को आजाद सेवा ट्रस्ट खगड़िया के अशोक देव के द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि समाजवाद के प्रखर योद्धा जेपी सेनानी एवं पूर्व विधायक स्मृति शेष रामबहादुर आजाद जी की याद में एक दिवसीय टी 20 क्रिकेट मैच का आयोजन आजाद सेवा ट्रस्ट खगड़िया द्वारा सिंगर क्रिकेट एकेडमी कृषि बाजार समिति मैदान में किया गया।

मौके पर वाई एस प्रयासी उपाधीक्षक सदर अस्पताल खगड़िया, प्रखंड विकास पदाधिकारी आरके राजन अलौली प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार रोशन डॉक्टर प्रेम कुमार सचिव आईएमए खगड़िया ,डॉक्टर आरके वर्मा ,डॉक्टर एस जेड रहमान ,अशोक देव, संजय देव, प्रदुमन सिंह बचपन प्ले स्कूल के संस्थापक, ह्यूमैनिटी ब्लड ग्रुप के जॉइंट सेक्रेटरी नवीन गोयनका , सेक्रेटरी उमाशंकर जी, सदस्य संजय जयसवाल एवं राजू गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। बिनोद झा और एम.के .यादव द्वारा एमपायरिंग, लक्ष्मण द्वारा स्कोरिंग और सुमित कुमार ”बाबा”, किशन कश्यप, रवि कुमार मनवेद्र और राजीव राजवीर द्वारा उदघोषणा का कार्य किया गया। मैच के दौरान उपस्थित दीपक सेंगर, किशन कश्यव , मोहित आर्यन,जयकान्त, राजू कुमार, नमनदीप सेंगर, जितेन्द्र, अभिषेक, अमित यादव, राजा एवं अजय, किशन और शुभम् एवं आजाद सेवा ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

error: Content is protected !!