Khelbihar.com

Muzzafferpur:मुज़फ़्फ़रपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग में दिवाकर झा की बदौलत बबलु इलेवन क्रिकेट एकेडमी रेड ने डायमंड क्रिकेट कलब को 6विकेट से पराजित कर दिया।


डायमंड क्रिकेट कलब टाँस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए।32ओवरों मे 126 रनों पर आँल आउट हो गई।जिससे हैप्पी 20,प्रियांशु 16,आषिश15,आदित्य ने15 रनों का योगदान दिया।
बबलूXl रेड के तरफ से गेदबाजी करते हुए।दिवाकर 3,हामिद एवं हिमांशु ने 2,2,विकेट, मनिष एवं महताब ने एक एक विकेट लिए।


बबलूXIक्रिकेट एकेडमी रेड के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए। दिवाकर झा 43,वरूण राज 36प्रियांशु ने 12रनों का योगदान दिया। डायमंड के तरफ से गेदबाजी करते हुए।रंधीर,1,आयूष1,विशवजीत 1,अभीराज ने 1,विकेट प्राप्त किया।दिवाकर झा को मैन ऑफ द मैच दिया गया 43*3 विकेट
बबलूXI रेड ने 19.5ओवर में जीत हासिल कर लिया।
कल का मैच : साई क्रिकेट एकेडमी बनाम गायत्री क्रिकेट कलब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here