Khelbihar.com

Muzaffarpur: मुज़फ़्फ़रपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग में साई सीसी ने गायत्री सीसी को 149 रनों से पराजित कर दिया।

गायत्री क्रिकेट कलब ने टॉस जीत कर पहले गेदबाजी करने का निर्णय लिया।लेकिन उनका निर्णय गलत साबित हुआ। साई क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर मे 207 रनों का विशाल स्कोर खडा किया। जिसमें मतीन 59,आयूष34, राजा33, हषित ने 23,रनों का योगदान दिया। गायत्री क्रिकेट कलब तरफ से गेंदबाजी करते हुए। कुणाल ने 3, विकास ने 2,सुमन ने2, एव राशु ने 1 विकेट झटके।

गायत्री के बल्लेबाजो ने जल्दी बाजी मे अपनी सभी विकेट सस्ते में 158 रन बनाकर सिमट गया। जिससे राशू13,विकास ने 8, रनों का योगदान दिया।साई के तरफ से गेंदबाजी करते हुए।अक्षत ने 4 आषिफ2,नितीश2,विणायक2, विकेट लिए।मैन ऑफ द मैच मतीन दिया गया ।गायत्री क्रिकेट कलब 149 रनों से पराजित हो गई। मैच के निणार्यक सचिन एवं रवि ।कल का मैच -यंग मेनस क्रिकेट एकेडमी बनाम सुस्ता क्रिकेट कलब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here