Khelbihar.com

पटना: महिला U-19 एक दिवसीय टूर्नामेंट के लिए चल रहे टीम चयन प्रक्रिया के पहले दिन 22 गैर निबंधित खिलाड़ीयों का चयन निबंधन के लिए किया गया।

महिला चयन समिति के चेयरमैन अमित कुमार के अनुसार इन सभी खिलाड़ियों को 5 फरवरी को सुबह 9.30 बजे सभी प्रपत्रो के साथ रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। चयन समिति के चेयरमैन ने अनुसार U-23 आयु वर्ग की वैसी खिलाड़ी जो U-19 के लिए योग्य है, वो और इन सभी 22 खिलाड़ियों का ट्रायल 5 फरवरी को होगा।

चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है: 1: पुष्पा सिंह राजपूत 2: अंनड्रेय 3: नेहा सिंह 4: दीपशिखा राज 5: विशाखा कुमारी 6: रितिका राज 7: अपराजिता सिन्हा 8: श्वेता कुमारी 9: शिखा यादव 10: गार्गी सिंह 11: ज्हानवी रंजन 12: स्वरनिमा चक्रवर्ती 13: गीतांजलि रानी 14: मीरा कुमारी 15: नाज रहमान 16: नेहा कुमारी 17: अंशु कुमारी 18: रेखा 19: वैदेही यादव 20: कोमल कुमारी 21: सुर्या भारद्वाज 22: श्रेया कुमारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here