Khelbihar.com

Patna: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में एक और भूचाल वाली खबर सोसल मीडया में वायरल हो रही है । इस बार बीसीए अध्यक्ष का व्हाट्सअप मैजेस वायरल हो रहा है ।इस बार खबर बीसीए सचिव संजय कुमार को लेकर है।

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार मंगलवार को कोलकाता मे बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गॉगुली ने बिहार के साथ साथ तमाम उतर पूर्व क्रिकेट संघ के अधिकारियों का एक बैठक दिन के 2 बजे बुलाने के लिए मेघालय के नवा मजुमदार को आदेश दिया था।

अचार्यजनक बात यह वायरल हो रही है कि सचिव संजय कुमार किसी को वगैर बताए हुए तथ्य छुपा के इस बैठक मे भाग लेने के लिए कोलकाता रवाना हो गए हैं । बीसीए अध्यक्ष को जैसे ही जानकारी मिली तो उन्होने तत्काल मेल भेज कर सौरभ गॉगुली को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव के वर्तमान स्थिति से अवगत करा के सचिव को बीसीसीआई के बैठक मे भाग लेने से वंचित करने का आग्रह किया है।

IMG-20200204-WA0014-789x1024 सचिव को बीसीसीआई बैठक में शामिल नही होने देने को लेकर बीसीए अध्यक्ष के नाम से मैसेज वायरल,
व्हाट्सअप मैसेज वायरल की तस्वीर

यह है वह वायरल मैसेज जो सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है।।इस खबर की जानकारी के लिए खेलबिहार. कॉम ने बीसीए अध्यक्ष से सम्पर्क किया लेकिन ख़बर सही होने की पुष्टि नही मिल सकी।

(इस खबर की सही होने की पुष्टि खेलबिहार. कॉम न्यूज़ नहीं करता है ।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here