Khelbihar.Com

Kishanganj:किशनगंज जिला क्रिकेट लीग में खेले गए सेमीफाइनल मैच में नेहाल स्पोर्टिंग क्लब को 2 विकेट से हरा लोहरपट्टी क्रिकेट क्लब को फाइनल में पहुच गयी।

टॉस जीतकर नेहाल स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 30 ओवर मे सभी बिकेट खो कर 25 ओवर मे केवल 121 रनो का स्कोर बनाया।जिसमे शहजाद 33*(39),पवन यादव 16(11) रनो का योगदान दिया।। गेंदबाजी मे तौसिफ़ को चार विकेट मिला।

122 रनो का जबाब मे लोहरपटी सीसी ने इस लक्ष्य को 18 ओवर मे 8 विकेट खो कर पुरा कर लिया,जिसमे मह्बूब 39(24) इर्सादुल 23(28) रनो का सानदार पारी खेला। गेंदबाजी मे वारिश अलि को तीन सलमान को दो विकेट मिला।।मैन ऑफ द मैच महबूब को दिया गया।।

आज के अम्पायर राज कुमार डोगरा और सन्दीप कुमार थे ओहि स्कोरर-बब्लु साह थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here