Khelbihar.com

Kishanganj: किशनगंज लीग क्रिकेट लीग के एकतरफा मैच मे आर्यन सीसी ने राइजिंग स्टार सीसी को हरा फाइनल में जगह बनाया।

आर्यन सीसी के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 30 ओवर मे सभी विकेट खो कर 29 ओवर मे 201 रनो का विशाल लक्ष्य रखा,जिसमे विनोद साह 58(37),सशी कुमार 35(52) रनो का योगदान दिया। गेंदबाजी मे निरज सिंह को 4, इन्तेजार आलम को 2 विकेट मिला।

202 रनो कि जवाब मे राइजिंग स्टार सीसी 17ओवर मे 74 रन बना कर सिमट गया,जिसमे अभिनाश यादव 29(38)फ़ैज़ 24(20) रनो का योगदान दिया। गेंदबाजी मे पवन कुमार को 4 विकेट मिला।मैन ऑफ द मैच विनोद साह को दिया गया।

संयोजक-राज कुमार डोगरा ,अम्पायर-हिरा साह,विजय साह ,स्कोरर-बब्लु साह थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here