Khelbihar.com

Kaimur: जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में जू.रॉयल सी सी,रामगढ़ और मरकरी सी सी,भभुआ के बीच जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में मैच खेला गया।

जिसमें एम सी सी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और एम सी सी के नन्हे खिलाड़ियो महेंद्र 37 व अभय दास के 26 रनो के दम पर 30 ओवर के मैच में 26.3 में सभी विकेट खोकर 131 रनो का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।जू.आर सी सी के ओर से गेंदबाज आशिफ,राजू व रोहित ने 2-2 विकेट प्राप्त किया।

जीत के लिये जू.आर सी सी के सलामी बल्लेबाजो द्वारा ठोस शुरूआत की गई और प्रितम के नाबाद 65 और रवि के 35 रनो के बदौलत जीत के लिये जरूरी 132 रन 21.5 ओवर में ही 5 विकेट खोकर मैच अपने नाम किया। एम सी सी के गेंदबाज महेंद्र ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 3 व आर्यन ने 1 विकेट लिया। दोनो टीमो के नन्हे खिलाड़ियो को स्टेडियम में मौजूद सैकड़ो दर्शको ने उत्साहवर्द्धन किया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रितम के नाबाद 65 रन बनाने पर बिहार अंडर-19 टीम के पुर्व मैनेजर संजय श्रीवास्तव ने दिया।
आज सिनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का पहला सेमीफाईनल मैच सनराईज सी सी व प्लेयर्स क्रिकेट एकेडेमी के बीच खेला जायेग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here