Khelbihar.com

Araria: जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 29 वां जिला क्रिकेट लीग मैच भागीरथ गंगा ट्रॉफी के फाइनल मैच गुड मॉर्निंग क्रिकेट क्लब और यंग मैन क्रिकेट क्लब के बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया.

निर्धारित 30-30 ओवर के इस मैच में टॉस यंग मैन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया अपनी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अतुल ने 62 सत्यम ने 45 कुमार सात्विक ने 40 रन बनाए इस तरह से यंग मैन 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का स्कोर बनाया गुड मॉर्निंग की ओर से गेंदबाजी करते हुए फरहान ने दो विकेट झटके टीपू, मोसादिक,जुलकर,इमरान ने 1 विकेट लिए।


दूसरी पारी खेलने उतरी गुड मॉर्निंग क्रिकेट के बल्लेबाजों ने शुरू में ही विकेट गंवा दिए अपनी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोसदिक ने 72 तंजील ने 26 रन बनाए लेकिन उसके बाद किसी भी बल्लेबाज अपने टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 28 ओवर में 149 रन बनाकर पवेलियन लौट गए यंग मैन की ओर से गेंदबाजी करते हुए उत्सव ने 3 विकेट राहुल ने 3 और नंदन ने दो विकेट झटके .

आज के मैच के निर्णायक स्टेट पैनल के चांद आजमी और दिलीप झा थे वही स्कोरिंग का कार्य विक्की कुमार ने किया। मैच का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्री बैजनाथ यादव, जिला परिषद अध्यक्ष श्री आफताब अजीम, नगर परिषद अध्यक्ष रितेश कुमार राय, जिला खेल पदाधिकारी श्री शंभू कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से बैलून और उड़ाकर तथा जिला पदाधिकारी के द्वारा बैटिंग किया गया मैच शुरू होने से पूर्व राष्ट्र गान गाया गया तत्पश्चात टास की गई ।

पारितोषिक वितरण के समय फारबिसगंज के विधायक मंचन केसरी नगर थाना प्रभारी किंग कुंदन,वरीय उप समाहर्ता संजय कुमार न्यूक्लियस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर नितेश कुमार झा गर्ल्स आइडियल एकेडमी के निदेशक एम ए एम मुजीब जेनिथ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर खुर्शीद खान जेपी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अजीत कुमार सिन्हा बाशु दा सत्येंद्र नाथ शरण सुनील कुमार तनवीर आलम अनामी शंकर अनिल कुमार विजय श्रीवास्तव जयप्रकाश जयसवाल अजय सेनगुप्ता जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष परवेज आलम सचिव ओम प्रकाश जयसवाल कोषा अध्यक्ष अमित सेनगुप्ता डॉक्टर सावन एडवोकेट विवेक प्रकाश वार्ड पार्षद सुमित सुमन रविशंकर दास चंदन यादव आदि मौजूद थे


जिला क्रिकेट संघ के द्वारा विभिन्न क्षेत्र में अच्छे कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया वह इस प्रकार हैं सुरक्षा के लिए नगर थाना साफ सफाई व्यवस्था के लिए नगर परिषद मेडिकल के लिए सदर हॉस्पिटल मीडिया से हिंदुस्तान दैनिक जागरण प्रभात खबर दैनिक भास्कर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ईटीवी उर्दू और न्यूज़ एटिन वहीं विभिन्न स्कूलों को भी सम्मानित किया गया जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी न्यूक्लियस पब्लिक स्कूल क्रिएटिव पब्लिक स्कूल केरियर गाइड एकेडमी पटना कोचिंग सेंटर आदि को सम्मानित किया गया।

वहीं जिला क्रिकेट लीग मैच में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी जिला क्रिकेट संघ के द्वारा उनके बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया बेस्ट बैट्समैन कुमार सात्विक बेस्ट बॉलर नंदन राय बेस्ट फील्डर जयलाल मुरमुर बेस्ट विकेट कीपर अभिषेक कुमार मैन ऑफ द सीरीज मुसद्दी हुसैन बेस्ट डिसिप्लिन टीम एंबीशन क्रिकेट क्लब क्रिकेट क्लब जोकीहाट अमेजिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर जयंत राय अवार्ड हर्ष कुमार साह सेमीफाइनल के मैन ऑफ द मैच अमन सिंह राजपूत दूसरे सेमीफाइनल के मैन ऑफ द मैच इफ्तिखारउल कमर वही फाइनल के मैन ऑफ द मैच अतुल लाए रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here