Khelbihar.com

Saharsa: जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग 2019-20 के अंतर्गत U-16 स्कूल टूर्नामेन्ट का आज का मैच शांति निकेतन शिक्षण संस्थान, मेनहा एवं एकलव्या सेंट्रल स्कूल के बीच खेला गया।

निर्धारित 30 ओवर के मैच में शांति निकेतन शिक्षण संस्थान,मेनहा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लेते हुए एकलव्या सेंट्रल स्कूल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।एकलव्या सेंट्रल स्कूल ने पहले खेलते हुए 22.3 ओवर में प्रिंस के 71 रन(46 बॉल),मयंक के 13 रन(17 बॉल) की सहायता से अपने सभी विकेट खोकर 138 रन बनाया.

जिसके जवाब में शांति निकेतन शिक्षण संस्थान,मेनहा ने 21 ओवर में प्रह्लाद के नाबाद 33 रन(26 बॉल),प्रशांत के 25 रन(38 बॉल),मनीष के 24 रन(23 बॉल) एवं सत्यजीत के 15 रन(18 बॉल) की सहायता से 5 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाया।इसप्रकार शांति निकेतन शिक्षण संस्थान, मेनहा ने एकलव्या सेंट्रल स्कूल को 5 विकेट से पराजित किया।शांति निकेतन की ओर से हिमांशु ने 5.3 ओवर में 22 रन देकर 6 विकेट,प्रहलाद ने 5 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट,कुमित ने 6 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट तथा सोनू ने 1 ओवर में 4 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया .

जबकि एकलव्या सेंट्रल स्कूल की ओर से प्रिंस ने 5 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट,उज्ज्वल ने 5 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट एवं सत्यम ने 4 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।आज के मैच के निर्णायक मुरली मनोहर एवं गौरव तथा स्कोरर शारिक थे।
आज के मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ब्रहमदेव कामत,उपाध्यक्ष मसूद आलम,सचिव बादल कुमार,कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार ,निलेन्दु झा,बिश्वनाथ कुमार,पंकज कुमार ठाकुर,पीयूष कुमार सिंह,नारायण झा,नसीम आलम,फूल,सुमित विश्वास, सम्राट बिश्वास इत्यादि उपस्थित थे।मैच के सफल संचालन में विनीत,शुभम,कुमोद,अनंत,अनिकेत,केशव सिंह प्रतिहार,न्यूटन, कुणाल, नीतीश इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here