Khelbihar.com

Patna:पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में मनोज कमलिया स्टेडियम,पटना सिटी में आयोजित पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच में सोमवार को खेले गए मैच में वाई ए सी ने ब्लू स्टार सीसी को 3 विकेट से हराया।

ब्लू स्टार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 ओवर में सभी विकेट खोकर 153 रन बनाये। जिसमे रघुवीर 55 रन, अभिनव 42 रन, शिवम 10 रन का योगदान किया।गेंदबाजी में रोहित ने 37 रन देकर 5 व सन्नी 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

जवाब में वाईएसी पटना सिटी ने 24 ओवर में सात विकेट पर 154 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। जिसमे ध्रुव 29 रन, राकेश 16 रन, पूर्व 15 रन बनाये।गेंदबाजी में रघुवीर 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए ।

अगला मैच 12 फरवरी को पायनियर सीसी एवं विजय नारायण एकादश के बीच खेला जायगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here