Khelbihar.com

Patna: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ताओं पर उठने लगे है सवाल?बिहार क्रिकेट में लगातार चयन को लेकर चयनकर्ताओं को घेरा जाता है के बार चयनकर्ताओं पर पैरवी से चयन करने का संघीन आरोप लगाया जा रहा है।

बीसीए चयनकर्ताओं पर आरोप लगया जा रहा है कि चयनकर्ता जिस खिलाड़ियों का चयन करना है उसके सीधे संपर्क में रहता है ऐसा ही कुछ आरोप लगा रहे है बिहार क्रिकेट के क्रिकेट प्रेमी और अम्पायर बिनय झा , श्री झा ने अपने फेसबुक बॉल पर लिखा है ।

Please
बिहार क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों से विनम्र विनती है कि सलेक्टर का मोबाइल डीटेल निकलवाएं । दूध का दूध और पानी का पानी ना हो जाएँ तब कहऐ गा।
खिलाड़ियों से सीधे बातचीत होता होता है सलेक्टर का , जिनका सलेक्शन करना है ।

Screenshot_2020-02-11-11-03-41-45-1024x605 जिस खिलाड़ी का चयन करना है उस खिलाड़ी से सीधे बातचीत होता है सलेक्टर का-बिनय झा
बिनय झा द्वारा फेसबुक पर की गई पोस्ट

इससे पहले भी बिनय झा बीसीए के कामो को लेकर आवाज उठाते आ रहे है लेकिन इस बार जो आरोप उन्होंने लगया है वह चयनकर्ताओं पर है कि उसका मोबाइल कॉल डिटेल्स निकलबा कर देखा जाए साफ हो जाएगा कि कितनी शुद्धि से चयन करते है चयनकर्ता बिहार टीम की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here