Khelbihar.com

Bhaglpur: जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में भागलपुर जिला क्रिकेट ‘ए’ डिवीजन लीग – 2019-20 आयोजित होना है। इसमें भाग लेने वाले आठ टीमों के सचिव या उनके प्रतिनिधि रजिस्ट्रेशन फॉर्म सैंडिस कंपाउंड स्थित भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय से संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू से दिनांक – 12/02/2020 से 20/02/2020 तक प्राप्त कर सकते हैं।

भागलपुर जिला क्रिकेट ‘ए’ डिवीजन लीग में भाग लेने वाली आठों टीमों को यह सूचित किया जाता है कि वैसे खिलाड़ी जो भागलपुर जिला ‘बी’ डिवीजन क्रिकेट लीग 2019-20 में शिरकत करने वाले किसी भी टीम से रजिस्टर्ड हैं, वैसे खिलाड़ियों को भागलपुर जिला क्रिकेट ‘ए’ डिवीजन लीग में नहीं खेलने दिया जाएगा।

भागलपुर जिला क्रिकेट ‘ए’ डिवीजन लीग में भाग लेने वाले आठ टीमें, जिन्हें रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेना है। वो इस प्रकार है:-

(1) बरहपुरा क्रिकेट क्लब
(2) यू. सी. सी.
(3) भागलपुर क्रिकेट क्लब
(4) यूथ कॉर्नर
(5) नवीन क्रिकेट क्लब
(6) आशादीप क्रिकेट क्लब
(7) छत्रपति क्रिकेट क्लब
(8) बरहपुरा क्रिकेट एकेडमी

यह जानकारी भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव डॉ. आनंद मिश्रा ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here