Khelbihar.com

Patna: बिहार क्रिकेट संघ के दो वेबसाइट लेकर भी कोई लोग समझ नही पा रहे है कि आखिर कौन सी वेबसाइट ऑफिशियल है ।बिहार क्रिकेट संघ की दो वेबसाइटwww.biharcricketassocition.in or www.biharcricketassocition.com इन दिनों दोनो वेबसाइट एक्टिव है

कुछ दिन पहले से बीसीए की पहले बाली वेवसाइट .Com काम करना शुरू हो गया जबकि इससे पहले .in वाली वेबसाइट कार्य कर रही थी हालांकि अभी भी ज़्यादा अपडेट .In वाले वेबसाइट पर अति है।खेलबिहार. कॉम न्यूज़ ने कुछ दिन पहले बीसीए सचिव संजय कुमार से इस बारे में भी बात किया था आखिर कौन सी वेबसाइट बीसीए की ऑफिशियल है।

श्री कुमार ने खेलबिहार से कहा वर्तमान में बिहार की एक ही वेबसाइट है वह है .In वाली जिसपर बिहार क्रिकेट संघ की सारी अपडेट होता रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here