Khelbihar.com

Patna:7 से 10 फरवरी 2020 नासिक , महाराष्ट्र के स्वर्गीय मीना ताई ठाकरे स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रिय पेंचक सिलाट ( मार्शल आर्ट ) फेडरेशन कप में बिहार कि टीम ने 1 सिल्वर और 6 कांस्य पदक प्राप्त किया ।

इस प्रतियोगिता में पुरे देश से 25 राज्य और 5 केंद्र शाषित प्रदेश कि टीमों से लगभग 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे 25 सदस्यीय बिहार कि टीम ने हिस्सा लिया था |

इसमें अविनाश कुमार – रजत पदक , गौतम प्रताप सिंह – कांस्य , मोहित कुमार – कांस्य , प्रभात कुमार – कांस्य , शेखर सुमन – कांस्य , बिपुल कुमार – कांस्य , मनोज कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया । पंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष डॉ० रंजीत कुमार सिंह आइ०ए०एस० ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया और कहा है कि बहुत जल्द सम्मान समारोह आयोजित कर सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्तकृत किया जायेगा |

इस बात कि जानकारी पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव गौतम प्रताप सिंह ने दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here