Khelbihar.com

Muzafferpur: मुज़फ़्फ़रपुर जिला क्रिकेट संघ के सत्र 2019-20 का “बी” डिवीज़न मैच में आज रोहुआ हाई स्कूल मैदान में खेले गए मैच में प्रोग्रेसिव क्रिकेट एकेडमी ने पंकज फाउंडेशन को 6 विकेट से हराया।


टॉस पंकज फाउंडेशन ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 120 रन बनाए,जिसमे राहुल ने 14,विवेक 11,सफदर अली ने 18 रन बनाए।प्रोग्रेसिव क्रिकेट एकेडमी की ओर से सलमान,तेजस्वी ने 2-2 और उपेन्द्र ने 1 विकेट लिया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोग्रेसिव क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 21 ओवर में ही 4 विकेट पर 126 रन बनाकर ये मैच जीत लिया,जिसमे विनय ने नाबाद 32 और सलमान ने नाबाद 29 रन बनाए इसके अलावा अनुराग ने 15,रतन 18 रन बनाए। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्रोग्रेसिव क्रिकेट एकेडमी के सलमान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आज के अंपायर थे उदय चंद्रा और सचिन गुप्ता। कल “बी” डिवीजन का दो मैच होगा,कांटी हाई स्कूल के मैदान पर संस्कृति ब्लू बनाम प्रोग्रेसिव क्रिकेट एकेडमी और रोहुआ हाई स्कूल मैदान पर जस्ट चैंपियन बनाम ट्रमफण्ड क्रिकेट एकेडमी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here