Khelbihar.com

।Patna: बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैचों में कुमार क्लब, काजीपुर सीसी और नवशक्ति निकेतन सीसी ने जीत हासिल की। पटना हाईस्कूल ग्राउंड पर खेले गए मैच में कुमार क्लब ने क्रिसेंट सीसी को छह विकेट से जबकि काजीपुर सीसी ने यूथ यूनियन को 39 रनों से पराजित किया। सीआईएसफ ग्राउंड पर खेले गए मैच में नवशक्ति निकेतन सीसी ने भंवर पोखर सीसी को 74 रनों से पराजित किया।


पटना हाईस्कूल पर खेले गए मैच में क्रिसेंट सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 12.4 ओवर में मात्र 60 रन सभी विकेट खोकर बना सका। शिवा ने 22 रन देकर पांच विकेट चटकाये। जवाब में कुमार क्लब ने 7.2 ओवर में चार विकेट पर 62 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। कुमार क्लब के शिवा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

IMG-20200215-WA0014-1024x576 पटना जिला जूनियर डिवीजन लीग:-कुमार क्लब, काजीपुर सीसी व नवशक्ति निकेतन सीसी विजयी.


मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में खेले गए मैच में काजीपुर सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 16.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 134 रन बनाये। जवाब में यूथ यूनियन की टीम 23 ओवर में 95 रनों पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के इंद्रजीत (22 रन, तीन विकेट) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

IMG-20200215-WA0015-1024x768 पटना जिला जूनियर डिवीजन लीग:-कुमार क्लब, काजीपुर सीसी व नवशक्ति निकेतन सीसी विजयी.


सीआईएसएफ ग्राउंड पर खेले गए मैच में नवशक्ति निकेतन ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में 8 विकेट पर 238 रन बनाये। जवाब में भंवर पोखर सीसी की टीम 34.2 ओवर में 164 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के अमित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पटना जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सभी मैचों में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना विरयानी हाउस, पटना सिटी की ओर से दिया जा रहा है।


पटना हाईस्कूल
क्रिसेंट सीसी : 12.4 ओवर में 60 रन पर ऑल आउट आकाश 14 रन, रितेश 10 रन, अभय राज 9 रन, शिवा 5/22, कुंदन 3/26, मनोज 1/1
कुमार क्लब : 7.2 ओवर में चार विकेट पर 62 रन, रौशन 20 रन, विजय 18 रन, लक्ष्य 8 रन, सुशांत 2/13, आदर्श 1/7, आकाश 1/12
मैन ऑफ द मैच : शिवा (कुमार क्लब)


मोइनुल हक स्टेडियम बाहरी परिसर

काजीपुर सीसी : 16.2 ओवर में 134 रन पर ऑल आउट इंद्रजीत 22 रन, आकाश वर्मा 15 रन, जय किशोर 12 रन, संजय 18 रन, अच्यूत 4/11, मोनल 2/20, अभिषेक 1/25, ऋषि 1/10, आशुतोष 1/25
यूथ यूनियन : 23 ओवर में 95 रनों पर ऑल आउट ऋषि 18 रन, अभिषेक 13 रन, अतिरिक्त 40 रन, इंद्रजीत 3/6, आकाश वर्मा 4/20, जय किशोर 1/26, आकाश 1/18, रौशन 1/23
मैन ऑफ द मैच : इंद्रजीत (काजीपुर सीसी)
सीआईएसएफ ग्राउंड
नवशक्ति निकेतन सीसी : 35 ओवर में 8 विकेट पर 238 रन, ऋषि राज 85 रन, अमित 80 रन (42 गेंद), पंकज 21 रन, नीतीश 19 रन, साकिब 3/43, समीर 3/34, उत्कर्ष 2/32
भंवर पोखर सीसी : 34.2 ओवर में 164 रन पर ऑल आउट शहनवाज 59 रन, आकाश 34 रन, सागिर 30 रन, पंकज 2/28, शिवम 2/30, आर्यन 1/14, उत्कर्ष 2/28
मैन ऑफ द मैच : अमित (नवशक्ति निकेतन सीसी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here